Wednesday , 1 May 2024

Paytm Payment Update: अब यूजर्स को Paytm में मिलेगा पॉपअप, UPI को लेकर करना होगा ये काम

पेटीएम काफी समय से चर्चा में है, जहां आरबीआई ने पहले ही पेटीएम बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है और अब इस संबंध में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जल्द ही यूजर्स को अपनी UPI आईडी बदलनी पड़ सकती है।

दरअसल, फिलहाल Paytm यूजर्स की UPI ID 987XXXXXXX@Paytm है, लेकिन जल्द ही कंपनी यूजर्स को नई UPI ID पर माइग्रेट करने की सुविधा देगी। यूजर्स जल्द ही पार्टनर बैंकों के साथ यूपीआई आईडी बदल सकेंगे।

पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मंजूरी मिल गई है कि वह अपने उपयोगकर्ताओं को नए साझेदार बैंक में स्थानांतरित कर सकती है और फिर वे अपना भुगतान जारी रख सकेंगे।

NPCI ने 14 मार्च, 2024 को OCL को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TRAP) के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद Paytm ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, यश बैंक के साथ साझेदारी की। ये बैंक अब पेटीएम यूजर्स को TRAP के तहत सुविधाएं देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बदलावों के तहत जल्द ही सभी Paytm UPI यूजर्स को एक पॉपअप मिलेगा। इस पॉपअप के जरिए यूजर्स से सहमति मांगी जाएगी और उन्हें ऊपर बताए गए चार बैंकों जैसे @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes में से किसी एक के UPI हैंडल को चुनना होगा।

इसके बाद वे यूजर्स पहले की तरह Paytm पर UPI सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें वे आसानी से पेमेंट रिसीव और ट्रांसफर कर सकेंगे. हालाँकि, QR कोड आदि में बदलाव होंगे या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई विवरण सामने नहीं आया है।